सबसे सस्ती दवाएं - जन औषधि केंद्र पर.
देश के लोगों को बाजार की तुलना में बेहद सस्ते मूल्यों पर लगभग सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना” चलाई जा रही है. इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग सभी हिस्सों में “जन औषधि केन्द्रों” (विशेष दवा की दुकानों) को खोला जा रहा है. इन केन्द्रों की ख़ास भात यह है कि यहाँ पर दवाइयाँ बहुत ही कम दामों में उपलब्ध होती है. यदि एक सामान्य बात करें तो इन केन्द्रों से मिलने वाली अधिकतर दवाओं का मूल्य, बाजार में उपलब्ध उसी दवा के मूल्य से लगभग 60- 9 0 % तक कम होती हैं. उदाहरण के तौर पर यदि एक सामान्य दवा; जोकि एसिडिटी के लिए लगभग डॉक्टर्स द्वारा पेशेंट्स को खाने को लिखा जाता है, उसका नाम है – पेंटोप्रोजोल - 40 mg ( pentoprozole-40 mg). यह दवा बाजार में कई नामों से उपलब्ध है, परन्तु बाजार में इस दवा के एक पत्ते (10 कैप्सूल) की कीमत लगभग 130 – 150 रू० होती है, परन्तु यदि इसी दवा को जन औषधि केन्द्रों से खरीदा जाए तो यह मात्र 12 – 13 रूपये में ही मिल जाती हैं. मूल्य - Rs. 12 बजार में इसी दवा का मूल्य - Rs. 146 यदि किसी पर