Posts

Showing posts from July, 2023

गरीबों के शवों के अंतिम संस्कार हेतु सरकार का सहयोग अपेक्षित.

Image
     उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक मार्मिक खबर सामने आई है कि यहाँ का एक निवासी अपनी मृत माता का शव अस्पताल में ही छोड़ कर चला गया. वह मजदूरी करता था और उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपनी माता का अंतिम संस्कार कर पाए. वह अंतिम संस्कार कर पाने में अक्षम महसूस कर रहा था इसकारण वह अपनी मृत माता का शव अस्पताल में ही छोड़ कर चला गया. लड़के का अपनी माता के शव को छोड़ कर चले जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने वृद्धा का अंतिम संस्कार कराया. पैसों की कमी के कारण आज भी देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने परिवार के मृतकों के अंतिम संस्कार नहीं करा पाते. यह बेहद मार्मिक स्थिति है और हर हाल में हमारी सरकारों को इस ओर गंभीरता से प्रभावी कार्य करने की आवश्यकता है. आज देश में भूख से कोई नहीं मर सकता, क्यूंकि देश में सरकार की ओर से राशन की व्यवस्था सभी के लिए उपलब्ध है. परन्तु ऐसे बहुत से अल्प आमदनी वाले लोग हैं जो अपने परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर उनके अंतिम संस्कार भी कर पाने में सक्षम नहीं होते. किसी भी परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु होने पर मृत व्यक्ति के मूलभू...