सबसे सस्ती दवाएं - जन औषधि केंद्र पर.
देश के लोगों को बाजार की तुलना में बेहद सस्ते मूल्यों पर लगभग सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना” चलाई जा रही है. इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग सभी हिस्सों में “जन औषधि केन्द्रों” (विशेष दवा की दुकानों) को खोला जा रहा है. इन केन्द्रों की ख़ास भात यह है कि यहाँ पर दवाइयाँ बहुत ही कम दामों में उपलब्ध होती है. यदि एक सामान्य बात करें तो इन केन्द्रों से मिलने वाली अधिकतर दवाओं का मूल्य, बाजार में उपलब्ध उसी दवा के मूल्य से लगभग 60-90% तक कम होती हैं.
उदाहरण के तौर पर यदि एक सामान्य दवा; जोकि एसिडिटी
के लिए लगभग डॉक्टर्स द्वारा पेशेंट्स को खाने को लिखा जाता है, उसका नाम है –
पेंटोप्रोजोल - 40 mg (pentoprozole-40 mg). यह दवा बाजार में
कई नामों से उपलब्ध है, परन्तु बाजार में इस दवा के एक पत्ते (10 कैप्सूल) की कीमत
लगभग 130 – 150 रू० होती है,
परन्तु यदि इसी दवा को जन औषधि केन्द्रों से खरीदा जाए तो यह मात्र 12 – 13 रूपये में ही मिल जाती हैं.
आज देश के बहुत से बाजारों में लगभग 10000 जन औषधि केंद्र संचालित हैं, अतः दवाओं को खरीदने के लिए आप अपने क्षेत्र में जन औषधि केंद्र की तलाश कर सकते हैं.
यदि किसी सामान्य व्यक्ति को व्यापार करने के लिए जन औषधि केंद्र खोलना है तो वह जन औषधि के पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकता है. इस वर्ष भारत सरकार लगभग 25000 नए जन औषधि केन्द्रों को खोलने की योजना बना रही है.
लिंक / वेबसाईट का एड्रेस निम्न है- http://janaushadhi.gov.in/online_registration.aspx
Comments
Post a Comment