सबसे सस्ती दवाएं - जन औषधि केंद्र पर.

 देश के लोगों को बाजार की तुलना में बेहद सस्ते मूल्यों पर लगभग सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना” चलाई जा रही है. इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग सभी हिस्सों में “जन औषधि केन्द्रों” (विशेष दवा की दुकानों) को खोला जा रहा है. इन केन्द्रों की ख़ास भात यह है कि यहाँ पर दवाइयाँ बहुत ही कम दामों में उपलब्ध होती है. यदि एक सामान्य बात करें तो इन केन्द्रों से मिलने वाली अधिकतर दवाओं का मूल्य, बाजार में उपलब्ध उसी दवा के मूल्य से लगभग 60-90% तक कम होती हैं.

उदाहरण के तौर पर यदि एक सामान्य दवा; जोकि एसिडिटी के लिए लगभग डॉक्टर्स द्वारा पेशेंट्स को खाने को लिखा जाता है, उसका नाम है – पेंटोप्रोजोल - 40 mg (pentoprozole-40 mg).  यह दवा बाजार में कई नामों से उपलब्ध है, परन्तु बाजार में इस दवा के एक पत्ते (10 कैप्सूल) की कीमत लगभग 130 – 150 रू० होती है, परन्तु यदि इसी दवा को जन औषधि केन्द्रों से खरीदा जाए तो यह मात्र 12 – 13  रूपये में ही मिल जाती हैं.

मूल्य - Rs. 12 


बजार में इसी दवा का मूल्य - Rs. 146

यदि किसी परिवार के किसी सदस्य को शुगर अथवा ब्लड प्रेशर की समस्या है, और उन्हें रोजाना दवाइयाँ खानी पड़ती हैं, तो उनके लिए जन औषधि केन्द्रों से दवाएं लेना बहुत फायेदेमंद होता है क्यूंकि वहां वे लगभग
70% कम दाम में ही वही दवाएं प्राप्त कर सकते हैं जिससे ऐसे परिवारों का हर महीने हजारों रुपया बच सकता है.

इन केन्द्रों पर सभी दवाओं का मात्र एक ही ब्रांड होता है, और वह है - “भारतीय जन औषधि परियोजना” जिसका एक “लोगो” भी है जो सभी दवाओं के पत्तों एवं बाहरी पैकिंग पर छपा हुआ होता है. इन केन्द्रों पर मिलने वाली दवाइयों की गुणवत्ता भी बाजार में मिलने वाली दवाओं के बराबर ही रहती हैं. अतः किसी व्यक्ति को यह भ्रम पालने की आवश्यकता नहीं है कि यहाँ की दवाएं यदि सस्ती हैं तो उनकी गुणवत्ता में कमी हो सकती है.

इन दवा की दुकानों पर जाने पर आप मात्र जन औषधि के “लोगो” वाली ही दवाएं खरीदें, क्यूंकि कुछ जन औषधि केन्द्रों के संचालक, जन औषधि की दवाओं के अतिरिक्त बाजार की भी, अन्य कुछ कंपनियों की सस्ती दवाएं भी रखते हैं, और अधिक मुनाफ़ा कमाने के लिए वे उन दवाओं की भी बिक्री करने का प्रयास करते हैं जिससे उन्हें अधिक मुनाफा हो सके. अतः इस बात का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

आज देश के बहुत से बाजारों में लगभग 10000 जन औषधि केंद्र संचालित हैं, अतः दवाओं को खरीदने के लिए आप अपने क्षेत्र में जन औषधि केंद्र की तलाश कर सकते हैं.

यदि किसी सामान्य व्यक्ति को व्यापार करने के लिए जन औषधि केंद्र खोलना है तो वह जन औषधि के पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकता है. इस वर्ष भारत सरकार लगभग 25000 नए जन औषधि केन्द्रों को खोलने की योजना बना रही है. 

लिंक / वेबसाईट का एड्रेस निम्न है- http://janaushadhi.gov.in/online_registration.aspx 


 
#janaushadhikendra #pmjanaushadhipriyojna #medicinesofjanaushadhi #lowcostmedicine #genericmedicinesatlowcost #modijanaushadhi #janaushadhipariyojna #medicineatlowcost #cheapandbestmedicines


Comments

Popular posts from this blog

पैसों के निवेश हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव

हिट एंड रन कानून और ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल

अयोध्या में राम मंदिर बनने से क्या लाभ ?